नक्सलियों की हत्या के बाद गुदड़ी में जिला प्रशासन की दस्तक, सड़क पर पत्थर रख रास्ता कर दिया था बंद, हटाकर आगे बढ़ा डीसी व एसपी का काफिला, मुंडा व ग्रामीणों के साथ की बैठक, शवों की बरामदगी पर भी बोले, देखें VIDEO

नक्सलियों की हत्या के बाद गुदड़ी में जिला प्रशासन की दस्तक, सड़क पर पत्थर रख रास्ता कर दिया था बंद, हटाकर आगे बढ़ा डीसी व एसपी का काफिला, मुंडा व ग्रामीणों के साथ की बैठक, शवों की बरामदगी पर भी बोले, देखें VIDEO

Spread the love

Chaibasa (चाईबासा) : गुदड़ी थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याप्त बन चुके पीएलएफआई उग्रवादी मोटा टाइगर व गोमिया के हत्या के चार दिन बाद मंगलवार की सुबह पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर गुदड़ी पहुंचे. यहां प्रखंड सभागार में क्षेत्र के ग्रामीण मुंडा व अन्य लोगों के साथ बैठक कर जानकारी ली.

शव की बरामदगी को लेकर पुलिस कर रही छानबीन

पीएलएफआई उग्रवादियों की हत्या के मामले में एसपी ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा दोनों के शव बरामदगी के लिए पुलिस छानबीन की जा रही है. इसके साथ ही क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गुदड़ी, गोइलकेरा और आनंदपुर थाना की टीम अभियान भी चला रही है. ताकि क्षेत्र के लोगों से संवाद भी स्थापित किया जा सके और क्षेत्र में विकास के कार्य में प्रगति प्रदान किया जा सके. जैप और आईआरबी की टीम आसूचना के सत्यापन के कार्य मे लगी हुई है जिससे कि सत्यापन किया जा सके.

गुदड़ी के रास्ते पर पत्थर रख कर सड़क कर दिया गया था बंद, हटाया तो आगे बढ़ा काफिला

गुदड़ी जाने के समय डीसी, एसपी समेत अन्य पदाधिकारी का काफीला जाते के पास अचानक रुक गया. अज्ञात के द्वारा सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रख कर सड़क को बंद करने की कोशिश की गई थी. हालांकि, काफी ले आगे-आगे जा रही पुलिस के द्वारा सड़क पर रखे पत्थर को हटाया गया. जिसके बाद पदाधिकारियों का काफीला आगे बढ़ा.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *