धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के बैकवर्ड फारवर्ड वाले बयान से सवर्ण समाज में आक्रोश

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के बैकवर्ड फारवर्ड वाले बयान से सवर्ण समाज में आक्रोश

Spread the love

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो द्वारा सरयू को लेकर के बैकवर्ड फॉरवर्ड का संबंधित बयान के विरोध में आज सवर्ण सेना की बैठक बारीडीह में हुई। जिसमें सेना के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने ढुल्लू महतो बयान के पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर आप हिंदू है तो हम हिंदू हैं और अगर आप अपने आप को पिछड़ा मानते हैं तो हम भी सवर्ण है।अध्यक्ष ने कहा कि धनबाद बोकारो में भी ढुल्लू महतो जिस प्रकार से सवर्ण समाज के संबंध रखने वाले पूर्व सांसद पीएम सिंह एवं पूर्व सांसद रविंद्र पांडे के पीछे लगे हुए लगे हुए थे और उनका करियर खत्म कर दिया विधायक राज सिन्हा के साथ भी इनका विवाद रहा है।क्या माननीय सांसद ब्राह्मण राजपूत भूमिहार कायस्थ से निजी दुश्मनी पाले हुए हैं?? माननीय सांसद जी से सवर्ण समाज पूछना चाहता है कि क्या सवर्ण जाति से संबंध रखने वाले लोगों को विधायक सांसद बनने का अधिकार नहीं है ??क्या माननीय सांसद पिछड़ी जाति के वोट से ही धनबाद से चुनाव जीतकर आए हैं???क्या माननीय सांसद द्वारा गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडे को बार-बार अपमानित सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि वह ब्राह्मण थे???जातिवाद का जहर माननीय सांसद के दिमाग में किस कदर भरा हुआ है यह उनके कल का बयान से जाहिर होता है।लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी जातियों का सम्मान होना चाहिए और जमशेदपुर की राजनीति को बैकवर्ड फॉरवर्ड के गंदगी से दूर रखना चाहिए।हिंदूवादी दल के लोगों को इस प्रकार से जातिवाद नहीं करना चाहिए।पार्टी को समझना होगा कि विधानसभा चुनाव सर पर है और 70% सवर्ण समाज का वोट जिस दल को जाता है उसे दल के माननीय सांसद का सवर्ण समाज के प्रति ऐसा ऐसा बयान सवर्ण समाज के प्रति उनकी नफरत की भावना को दर्शाता है।सवर्ण समाज किसी दल का गुलाम नहीं है।केवल वोट बैंक समझ कर कुछ भी बोलने वाले को सवर्ण समाज विधानसभा चुनाव में जरूर सबक सिखाने का काम करेगा। इस बैठक में स्वर्ण समाज के अध्यक्ष अभिषेक पांडे महासचिव हर्ष सिंह सौरभ पाठक क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री समरेश सिंह श्री परशुराम शक्ति सेना के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी कायस्थ समाज से सौरभ बबलू एवं काफी संख्या में ब्राह्मण राजपूत भूमिहार एवं कायस्थ समाज के सदस्य बैठक में उपस्थित थे सभी ने एक स्वर में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के बयान के आलोचना की एवं विरोध किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *