झारखंड के धनबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें अपार्टमेंट में रहने वाली महिलाओं ने एक युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि युवक पंकज कुमार नामक व्यक्ति अपार्टमेंट के हर घर में घुसकर गंदी हरकतें करता है। महिलाओं ने सोमवार को डीसी, एसएसपी और सिटी एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
महिलाओं का दर्द और आरोप:
नावाडीह के एक अपार्टमेंट में रहने वाली महिलाओं के मुताबिक, पंकज कुमार की हरकतों से वे काफी परेशान हो चुकी हैं। उन्हें डर है कि जब तक पुलिस या प्रशासन इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक उनकी सुरक्षा खतरे में रहेगी। महिलाओं ने बताया कि पंकज ना केवल घर में घुसकर परेशान करता है बल्कि विरोध करने पर मारपीट पर उतर आता है।
गंभीर घटना की पुष्टि
11 अगस्त को एक और घटना हुई थी, जब पंकज ने अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला के फ्लैट में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला ने लिखा हुआ आवेदन पुलिस को देकर बताया कि पंकज ने उनके गले को दबा कर हत्या का प्रयास किया। जब उनका पुत्र बचाने के लिए आया, तो आरोपी ने उसे भी मारने की कोशिश की। पास के पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर महिला और उनके पुत्र की जान बचाई। हालांकि, इसके बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे लोगों में आक्रोश है।