दुर्गा पूजा खत्म होते ही राज्य में कभी भी विधानसभा का चुनावी बिल्कुल बज सकता है इधर पूजा समाप्त होते ही ईडी भी सक्रिय हो गई है आज सुबह से ही ईडी रांची और चाईबासा की विभिन्न क्षेत्रों में छापामारि अभियान चला रही है ईडी की टीम आज आईएएस मनीष रंजन पेयजल मंत्री मनीष ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह, मंत्री के भाई विनय सिंह और विभाग से जुड़े कई इंजीनियर के लगभग 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारी है आपको बता दे की जल जंगल मिशन में करोड़ो रुपए की हेरा फेरी की बात सामने आई थी उसी के मद्देनजर ईडी ने आज छापामारी अभियान किया है इस मिशन के कैशियर संतोष कुमार ने 30 करोड़ की अवैध निकासी की थी जिस पर विभाग की तरफ से उन पर मामला भी दर्ज किया गया है और वह फिलहाल अभी जेल में बंद है
Posted inCrime