आदित्यपुर नगर निगम द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान का दुकानदारों के विरोध प्रदर्शन और चट्टानी एकता के चलते तत्काल स्थगित कर दिया गया है।मौके पर पहुंची आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह के समक्ष दुकानदारों ने बेरोजगारी की दुहाई देकर अतिक्रमण हटाओ अभियानों रोके जाने का अनुरोध किया। इसके बाद उपनगर आयुक्त ने अतिक्रमण अभियान को स्थगित कर दिया। लेकिन इन्होंने कहा कि सड़क जाम होने के स्थिति में दोबारा अभियान चलाया जाएगा। फिलहाल थाना रोड के पास सड़क किनारे फुटपाथी दुकानदार, सब्जी विक्रेता नहीं बैठेंगे उन्हें आगे रेलवे फाटक की तरफ शिफ्ट किया जा रहा है। जबकि पूर्व से चिन्हित वेंडिंग जोन में साफ सफाई और मूलभूत सुविधा बहाल की जा रही है। इधर नगर निगम द्वारा अभियान रोके जाने से दुकानदारों में खुशी देखी गई।