सरायकेला जिले इस्थित चांडिल प्रखंड के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी माकुलाकोचा में 2 अक्टूबर से मनाया जा रहा वन्य प्राणी सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम के समापन समारोह में हथिनी रजनी का 15वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान 20 पाउंड का केक काटा गया. हथिनी रजनी के जन्मदिन पर ईचागढ़ विधायक सबिता महतो शामिल हुए एवं स्कूली बच्चों, वनरक्षियों, ग्रामीणों व वन पदाधिकारियों के साथ हाथनि रजनी की 20 पाऊंड केक काटकर सुभकामनाये दी और हैप्पी बर्थडे रजनी से गूंजती रही दलमा।इस दौरान विधायक सबिता महतो ने बतया की हथिनी रजनी का जन्मदिन मनाया खुशी की बात है. इससे लोगों में एक अच्छा संदेश जाएगी। जब हम अपने घर के बच्चों का जन्मदिन मना सकते हैं तो वन्य प्राणियों का जन्मदिन मनाने की परंपरा क्यों न शुरू करें.उन्होंने कहा की बहुत ही ख़ुशी की बात है। हाथनि रजनी की जन्मदिन पर रजनी कों सुभकामनाये दी। इसदौरान विधायक ने स्कूली बच्चों कों उत्साहित करते हुए आपने हाथो से पुरस्कार बितरण किया। दलमा रेंजर दिनेश चंद्रा ने कहा कि रजनी के जन्मदिन पर लोगों को जंगली जानवरों के प्रति जागरूक करने का भी इस आयोजन का एक मकसद है. रजनी के जन्मदिन को लेकर वन विभाग लोगों कों यह संदेश देना चाहता है कि जानवर भी पृथ्वी के लिए महत्वपूर्ण हैं और उनका हमारे जीवन में खास महत्व है. इसी संदेश को ध्यान में रखकर वन्य प्राणी का जन्मदिन मनाया गया. वन विभाग की कोशिश है कि इससे दूसरे भी सीख लें और जानवरों की सुरक्षा के लिए सहयोग करें. हथिनी के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए आयोजन स्थल को बैलून से सजाया गया था. उसे खाने के लिए केले,भुट्टे और लौकी दिए गए.
Posted inGeneral