डॉ. अजय कुमार और हेमंत सरकार की पोल खुली, व्यापारियों के समर्थन में भाजपा का विरोध रहेगा जारी: दिनेश कुमार

डॉ. अजय कुमार और हेमंत सरकार की पोल खुली, व्यापारियों के समर्थन में भाजपा का विरोध रहेगा जारी: दिनेश कुमार

Spread the love

जमशेदपुर के लाल बाबा फाउंड्री मामले में भारतीय जनता पार्टी ने व्यापारियों के आंदोलन को खुलकर समर्थन दिया है। जिला प्रशासन द्वारा फाउंड्री को तोड़ने के आदेश के खिलाफ व्यापारी लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने राज्य सरकार और डॉ. अजय कुमार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, डॉ. अजय ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है और कोई कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन प्रशासन फिर भी भूमि खाली कराने पहुंचा। भाजपा समर्थकों और व्यापारियों के विरोध के कारण कार्रवाई रोक दी गई।

दिनेश कुमार ने सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि जमशेदपुर में रहकर भी मुख्यमंत्री की पत्नी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलना उचित नहीं समझा। इससे साफ़ जाहिर होता है कि सरकार व्यापारियों और आम जनता को डराने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने स्थानीय विधायक की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए और कहा कि भाजपा हर स्तर पर व्यापारियों के साथ है। डॉ. अजय कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, प्रदर्शन में फोटोशूट कराने आए डॉ. अजय भीड़ और टायर के धुआं से बेहोश होने लग रहे थे, बार बार चेहरे पर पानी उनके सहयोगियों के द्वारा मारे जा रहे थे। ऐसे ‘अनफिट’ लोग जनप्रतिनिधि कैसे बन सकते हैं, यह जनता को सोचना चाहिए। इस पूरे प्रकरण के बाद दिनेश कुमार ने उम्मीद जताया है कि कोर्ट द्वारा सुनवाई होने तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई पर रोक लगाई जाएगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *