शहर के चर्चित ट्रांसपोर्टर कुलराज सिंह हत्याकांड में भाजपा नेता नीरज सिंह और संतोष अग्रवाल उर्फ डब्बू सेठ को हाई कोर्ट से बरी होने के बाद मंगलवार की शाम वे जेल से बाहर निकले। उनके जेल से बाहर की सूचना पाकर उनके समर्थक पहले से ही ढोल नगाड़ों और फूल मालाओ के साथ घाघीडीह जेल के बाहर मौजूद थे। उनके समर्थकों में खुशी की लहर थी। जेल से बाहर आने के बाद नीरज सिंह ने कहा कि वे बिना किसी जुर्म के ही जेल में 7 वर्ष बिताकर आये हैं लेकिन उन्हें भारत की न्यायालय में पूरा विश्वास था कि उनके साथ न्याय ज़रूर होगा। राजनीति में वापस आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय मेरे अभिभावक स्वरूप है उनका जो भी फैसला होगा उन्हें मंजूर है। आपको बता दें कि ट्रांसपोर्टर कुलराज सिंह हत्याकांड में नीरज सिंह और डब्बू सेठ को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी
Posted inUncategorized