टाटासमूह ने दो बड़ी कम्पनियों को किया टेकओवर। जानिए टेकओवर का पूरा विवरण और इसके पीछे टाटा कम्पनी की रणनीति

टाटासमूह ने दो बड़ी कम्पनियों को किया टेकओवर। जानिए टेकओवर का पूरा विवरण और इसके पीछे टाटा कम्पनी की रणनीति

Spread the love

टाटा स्टील ने भारतीय उधोग जगत में एक और बड़ा कदम उठाया है। इसने दो बडी कम्पनियों को अधिग्रहण करते हुए भारतीय बाजार में एकबार फिर से खलबली मचा दी है। इस अधिग्रहण के तहत टाटा समूह ने दो बड़ी कम्पनियों टाटा पावर रिन्यूअल एनर्जी लिमिटेड और टी स्टील प्राइवेट होल्डिंग लिमिटेड को टेकओवर किया है। कम्पनी प्रबंधन के अनुसार इस अधिग्रहण से न सिर्फ कम्पनि के आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी वल्किवैश्विक बाजार में उसका दबदबा भी बढ़ेगा।

टाटा स्टील ने टाटा पावर रिन्यूअल एनर्जी लिमिटेड के कुल 26% शेयर का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के तहत टाटा कम्पनी ने टीपीआरइएल के कुल 13 हज़ार शेयर खरीदे है और प्रत्येक शेयर की कीमत 10 रुपये है इज़ हिसाब से कम्पनी ने कुल 1,30,000 रुपये का कुल भुगतान टीपीआरइएल को कर उसमें अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की है। कम्पनी के अनुसार उसके इस कदम से कम्पनी की आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा सुदृढ़ होगी।

इसके अलावा टाटा समूह ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए टी स्टील प्राइवेट होल्डिंग लिमिटेड में भी अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की है। टाटा कम्पनी ने कुल 2,347.81 करोड़ रुपये का भुगतान कर कुल 1,78,34,39,490 इक्विटी की खरीददारी की है। इस अधिग्रहण के साथ ही टी स्टील प्राइवेट होल्डिंग लिमिटेड पर अपना पूरा अधिपत्य स्थापित कर लिया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *