झारखंड में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी या फिर अकेले दम पर ही चुनावी मैदान में उतरेगी, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को बयान दिया.
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है और इस बारे में जल्द निर्णय लिया जाएगा कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या एनडीए के साथ. चिराग पासवान ने आगे कहा कि उन्होंने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जहां झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बैठक बहुत सकारात्मक रही.
‘2-4 दिन में लेंगे अंतिम फैसला’
चिराग पासवान ने यहां फिक्की के एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, “मैंने कल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हमने देश में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की. झारखंड को लेकर भी चर्चा हुई.” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने हाल में हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में भाग नहीं लिया, लेकिन बीजेपी का समर्थन किया. पासवान ने कहा, “झारखंड में भी मेरी सोच यही है कि हम लोग एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ें, लेकिन अंतिम निर्णय 2-4 दिन में लिया जाएगा.”
‘प्रदेश इकाई लड़ना चाहती है चुनाव’
दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने ये भी कहा, “प्रदेश इकाई चुनाव लड़ना चाहती है. देखते हैं, हम गठबंधन के तहत लड़ते हैं या अकेले, स्थिति कैसी बनती है. अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी.”
सीट शेयरिंग पर दिया ये जवाब
वहीं जब पासवान से पूछा गया कि उनकी पार्टी ने कितनी सीट मांगी हैं तो उन्होंने कहा कि वह गठबंधन के सिद्धांतों के अनुरूप यह बात सार्वजनिक नहीं करेंगे.