मानगो के डिमना रोड के बीच में बने सेंट्रल पार्क में दो दिनों से रात के अंधेरे में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा विधायक निधि से पार्क का निर्माण करने का संदेश देते हुए देश के अमर शहीदों के नाम के साथ गेट लगाने का कड़ा विरोध बीजेपी नेता विकास सिंह ने किया । भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हम सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है लेकिन शहीदों के नाम का दुरुपयोग करना देशद्रोह से कम नहीं है और वैसे ही देशद्रोही का कार्य स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कर रहे हैं अपना नाम चमकाने के लिए अमर शहीदों का नाम का उपयोग कर रहे हैं भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की
माल है महाराज का और मंत्री बन्ना मिर्जा खेल रहे होली । विकास सिंह के अनुसार शहर का बच्चा-बच्चा अच्छी तरह जानता हैं की डिमना रोड के बीच में जुस्को के द्वारा लगभग दो वर्ष पहले पार्क बनाया गया है । चुनाव में वोट लेने कितनी अधिक बेचैनी है मंत्री जी को एक ओर पूरा देश स्वर्गीय रतन टाटा जी के शोक में डूबा हुआ है और दूसरी और बन्ना गुप्ता ने उनकी संपत्ति डिमना रोड़ के पार्क के प्रवेश द्वार में रात के अंधेरे में अपने विधायक निधि का गेट लगा दिया गेट में अमर शहीदों का नाम लिखा है जो एक अच्छी बात है लेकिन बगल में विधायक निधि बन्ना गुप्ता का भी बोर्ड लगा दिया है विकास सिंह ने कहा कि जिस समय पार्क का निर्माण किया गया था उसी समय मंत्री को यह घिनौना कदम उठाना चाहिए था वे तो केवल टाटा घराने के मालिक स्वर्गीय रतन टाटा के करने का इंतजार कर रहे थे जिस दिन पूरा देश स्वर्गीय रतन टाटा के शॉप में डूबा हुआ था उसी दिन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह घिनौना काम किया है विकास सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि अगर मंत्री के कलेजे में दम है तो यह भी लिखे की विधायक निधि से कितने लागत से पार्क बनी है । विकास सिंह ने बन्ना गुप्ता को एक सुझाव देते हुए कहा की मंत्री बन्ना गुप्ता छोटा खेल क्यों खेल रहे हैं जुबली पार्क,जेआरडी स्टेडियम और गोपाल मैदान के पास भी ऐसा गेट लगाकर अपने हाथ से अपना पीठ स्वयं थपथपा ले शायद चुनाव में लाभ मिलेगा ।
विकास सिंह
Posted inGeneral