घाटशिला में भारत सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित प्रणवानंद विधा मंदिर उच्च विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सह जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू के पति राम कुशोर मुर्मू को ग्रामीणों ने स्कूल कि ही एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल के सामने से गुजर रहे कुछ युवको ने राम किशोर को संध्या करीब 6 बजे राम किशोर को एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा । इसके बाद युवको ने अन्य ग्रामीणों को भी बुला लिया जिसके बाद आरोपी की जमकर धुनाई कर दी गई। युवको ने इस दौरान आरोपी की वीडियो भी बनाई जिसमे वह नग्न अवस्था मे दिखाई दे रहा है। इसके बाद जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू भी मौके पर पहुंची उन्होंने कहा कि उसके पती उस छात्रा को टयूशन पढ़ाने आये थे और साथ में दो छात्राएं और भी थी। लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि पढ़ाई नीचे के कमड़े में भी हो सकती थी वह छात्रा को अकेले ऊपर लेकर क्यो गया। इसके बाद घाटशिला थानाप्रभारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपी को अपने साथ थाना लेकर आये। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी अक्सर छात्राओं के साथ ऐसी हरकतें करता है।
Posted inUncategorized