पूरी लौहनगरी दुर्गा पूजा के रंग में रंग चुकी है शहर के सभी पंडालों के पट खुल चुके हैं सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है दुर्गा पूजा को लेकर चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल है पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त सह दंडाधिकारी अनन्य मित्तल ने दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर शहर वासियों को शुभकामना प्रेषित किया है उन्होंने शहर वासियों से पूजा को हर्षोल्लास और शांति ढंग से मनाने का अपील किया उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान शहर वासियों से कुछ सावधानी बरतनी की भी अपील की है उन्होंने कहा की समस्त जिला प्रशासन शहर वासियों की सुरक्षा के लिए दिन-रात 24 घंटे सड़कों पर तत्पर है शहर वासी के लिए दुर्गा पूजा एक यादगार पल हो इसका भी वे पूरा प्रयास करेंगे
इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से कुछ सावधानियां बरतने की भी अपील की है जो कि निम्नलिखित है
अगर छोटे बच्चों को साथ लेकर पण्डाल भ्रमण करने जाएं तो अपने बच्चे की जेब में मोबाईल नम्बर व पता लिखी हुई पर्ची अवश्य डालें ताकि दुर्भाग्यवश गुम होने की स्थिति में उसे आसानी से घर पहुंचाया जा सके।
– गाड़ियों को पार्किंग स्थल पर डबल लॉक कर ही खड़ी करें।
– पूजा पण्डालों में स्त्री व पुरूष अपने अपने निर्धारित प्रवेश द्वारों में पंक्तिबद्ध होकर प्रवेश करें।
– किसी भी अनजान या संदिग्ध वस्तु को छुने या उठाने की बजाय पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करें।
– खोया-पाया की स्थिति में घबराने की बजाय पण्डाल में सूचना उद्घोषणा केन्द्र में सम्पर्क करें।
– प्लास्टिक पदार्थों को पण्डालों में साथ लेकर ना आएं।
– बिजली के उपकरणों, तारों आदि को छूने से बचें।
– तेजी से वाहन न चलाएं और प्रेसर हॉर्न का प्रयोग न करें।
– वाहनों को सड़क किनारे यत्र-तत्र न लगाएं।
– मोटर साईकिल पर करतब/ प्रदर्शन करना तथा ट्रिपल सवारी करना दण्डनीय होगा।
– नशे की हालत में पण्डालों में न जाएं अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
– महिलाएं कीमती गहने पहन कर घूमने जाने से बचें।
– कोरी अफवाहों पर ध्यान न दें, अनावश्यक अफवाह न फैलाएं तथा भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न करें।
– पण्डाल के आस-पास आतिशबाजी न करें।