जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू के पति व भारत सेवा श्रम संघ द्वारा संचालित प्रणवानन्द विधा मन्दिर उच्च बिद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकिशोर मुर्मू के खिलाफ पिछले 48 घंटे से चला आ रहा आंदोलन प्रशासन की आश्वासन के बाद अंतत खत्म हो गया आपको बता दें कि रामकिशोर मुर्मू पर अपने ही स्कूल के छात्रा के साथ गलत काम करने का आरोप लगा था जिसके बाद ग्रामीणों ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर दिया था जब प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं कि उसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश और भी ज्यादा उबाल मार गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया था इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी जमशेदपुर ने रामकिशोर मुर्मू को तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक पद से हटा दिया है वहीं जाम को देखते हुए मौके पर पहुंचे एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजीत कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा, अंचल अधिकारी निशांत अंबर और घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे के साथ ग्रामीणों की लंबी वार्ता चली वार्ता के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया कि आरोपी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को मुक्त किया लेकिन ग्रामीणों ने चेतावनी थी कि अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह में यदि आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से यह आंदोलन को जारी किया जाएगा
Posted inUncategorized