जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के दौरान आदित्यपुर के एस-टाइप सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा तैयार किया गया सोमनाथ मंदिर का भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र है. 50 कारीगरों की टीम ने इसे गुजरात के मंदिर के समान बनाने के लिए तीन महीने से काम किया है, जिसमें शानदार लाइटिंग भी शामिल है.
जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की धूम अपने चरम पर है. इस बार आदित्यपुर के एस-टाइप सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा तैयार किया जा रहा सोमनाथ मंदिर का भव्य प्रतिरूप विशेष आकर्षण बना हुआ है. इस पंडाल को बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के मायापुर से 50 कारीगरों की एक टीम बुलाई गई है, जो पिछले तीन महीनों से लगातार काम कर रही है. उनका उद्देश्य है कि यह पंडाल हूबहू गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर जैसा दिखे.पंडाल का अंतिम चरण
यह पंडाल अब अपने अंतिम चरण में है, और इसकी भव्यता हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रही है. पंडाल के डिजाइन से लेकर उसकी संरचना तक, हर तत्व को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है ताकि यह वास्तविक मंदिर जैसा अनुभव प्रदान कर सके.
लाइटिंग का खास आकर्षण
पंडाल की भव्यता के साथ-साथ चंदन नगर की मशहूर लाइटिंग भी इस बार दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रही है. इस लाइटिंग की विशेषता यह है कि यह रात में भी दिन जैसा माहौल उत्पन्न करती है. लोकल 18 से खास बातचीत में आयोजक ने बताया कि पूरे पंडाल के चारों ओर की गई लाइटिंग इस प्रकार है कि दर्शकों को ऐसा महसूस होता है मानो वे गुजरात के सोमनाथ मंदिर के समीप खड़े होकर दर्शन कर रहे हों.
अद्वितीय अनुभव
यह पंडाल इस साल के दुर्गा पूजा उत्सव का प्रमुख आकर्षण है और इसकी भव्यता एवं शानदार लाइटिंग निश्चित रूप से इसे एक अद्वितीय अनुभव बनाती है. माना जा रहा है कि इस दुर्गा पूजा में काफी बड़ी संख्या में लोग आ सकते हैं. पंडाल इतना विशाल और सुंदर बनाया गया है कि ये सच में देखने योग्य है. इस पंडाल को देखने में ऐसा लग रहा है मानो सोमनाथ का मंदिर फिर से बना दिया गया हो. पंडाल का आकार ठीक वैसा ही जैसे सोमनाथ मंदिर का है