स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के अंतर्गत जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों के अगुवाई में दिनांक 27.9.2024 को विश्वविद्यालय में कार्यरत सफाई मित्रों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।साथ ही महिला चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ एनीमिया से ग्रसित कर्मचारियों को आयरन की गोलियां मुफ्त दी गई। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शोभा सहाय ट्रस्ट के सहयोग से हुआ। मेडिकल टीम में -नजमुल हसन, डॉक्टर लिपिका , डॉ विजय ,मोहम्मद इमरान, संजय, आनंद कुमार ,करण कुमार, फहीम काजमी थे ।
इसके पश्चात छात्राओं द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन की सहायता से रैली निकाल कर “रहडी एवं खोमचे” वालों में भोजन स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाई गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति, एनएसएस ऑफिसर डॉ डी पुष्पलता, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ छगनलाल अग्रवाल, एनसीसी ऑफिसर मिस प्रीति, डॉ प्रणिता कुमारी,डॉ जया घोष, श्वेता पटेल, निशा मांझी एवं छात्राओं में आयुषी, प्राची ,नाजिया ,किरण अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Posted inEducation