बैंकॉक में हो रहे एशियन ओपन स्कूल इन्विटेशनल एक्वेटिक प्रतियोगिता में जमशेदपुर के नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के 10वी की छात्रा कात्यायनी सिंह ने दो सिल्वर और 1 कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच डाला।कात्यायनी ने 200 और 50 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल और 50 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य जीत कर देश का नाम रौशन किया।
आपको बता दें कि बैंकॉक में होने वाले इस टूर्नामेंट में पूरे देश से करीब 10 बच्चो का चयन हुआ था जिसमे कात्यायनी एकमात्र तैराक थी। कात्यायनी ने पढ़ाई के साथ साथ तैराकी का प्रशिक्षण भी ले रही थी। इसका परिवार भी शिक्षा के क्षेत्र से है। इनके पिता कृष्णा मुरारी बिहार स्थित नेताजी सुभाष मेडीकल कॉलेज में मैनेजिंग डायरेक्टर है जबकि इनकी माताश्री नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
इनके पिता से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम और अनुशासन के वजह से ही आज कात्यायनी को यह सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है की उसने जमशेदपुर के साथ साथ पूरे भारतवर्ष को गौरवान्वित किया है।
वही कात्यायनी के इस शानदार उपलब्धी पर नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मदन मोहन ने उन्हें बधाई देते हुए उनके आगे के जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की
Posted inSports