78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था जन सेवा संघ ट्रस्ट की टीम बोटा टोला गांव बंदरजलकोचा पहुंची जहा उन्होंने सबर परिवार और पहाड़ी जन जाति परिवार के संग 78 वे स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया। एनजीओ की प्रमुख काकुली दास जी के करकमलो से ध्वजारोहण किया गया। एनजीओ की सपना थापा की मां स्वर्गीय इंदिरा देवी की जन्म दिवस पर केक काटकर बच्चों के बीच कैरम बोर्ड, फुटबॉल, बैट बॉल, रस्सी कूद, लूडो, नाश्ता पैकेट, रंग बिरंगे छाता,कॉपी,जेमक्ट्री बॉक्स,चॉकलेट, छोटे बच्चों को नया ड्रेस और महिलाओं के बीच साड़ी, छाता एवं पुरुष को शर्ट पैंट इत्यादि चीजों का वितरण किया गया। ट्रस्ट के सदस्यों में काकुली दास,नमिता वर्मा,ममता सिंह,सपना थापा,सबिता कुमारी,रीना सोरेन,अर्चना कुमारी,सोनी सिवा,ज्योति कुमारी,गोपाल सिंह,अभिषेक कुमार,सूरज कुमार,प्रशांत सिन्हा,कुणाल शर्मा अमन सिंह,विशाल कुमार,सूरज सिंह,हेमंत मैती,पकज सिंह,आशीष झा,मिठू कुमार,अविनाश सिंह,कृष्णा मोहन, विजय चौहान,मनप्रीत सिंह,सुनील गुप्ता,मुकुल सिंह,मनीष मुखी,प्रकाश शर्मा इत्यादि लोग सम्मलित हुए।
Posted inGeneral