चांडिल: 29 सितंबर, रविवार को चांडिल प्रखण्ड के सहरबेड़ा गांव के समीप टुयलुंग फुटबॉल मैदान में होने वाली समाजिक और राजनीतिक परिवर्तन सभा को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता बाबूराम सोरेन के नेतृत्व में शनिवार को जन जागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान समाजिक और राजनीतिक परिवर्तन सभा मंच के कार्यक्रताओं द्वारा 150 की संख्या में बाईक रैली निकालकर चांडिल प्रखण्ड के पांच पंचायत तामुलिया, आसनबानी, चिलगु, भादुडीह और रूदिया अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर आने वाले दिनों में समाजिक और राजनीतिक परिवर्तन करने हेतु उक्त सभा में पहुंचने का ग्रामीणों को न्योता दिया। वहीं श्री सोरेन के नेतृत्व में निकाली गई बाईक रैली
में युवाओं में समाजिक और राजनीतिक परिर्वतन को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था।
मौके पर मांझी बाबा सुकदेव मरांडी ने कहा कि आज के दिनों में ईचागढ़ में ऐसी कोई पार्टी व कोई नेता नहीं है जो हमारी बात सदन में रख सकें, हमारी मांगों को पूर्ण कर सके। आगे उन्होंने कहा वर्तमान में ईचागढ़ के किसी भी क्षेत्र में आपेक्षित विकास होता नजर नहीं आता। क्षेत्र के लोग बीते 40 वर्षों से विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर है, वहीं इन दिनों दलमा इको सेंसिटिव जोन के नाम पर दलमा के तराई पर स्थित आदिवासी मूलवासियों को वन विभाग की ओर से नोटिस भेज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है, इसपर हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। यहां की जनमानस बिहार विधानसभा से लेकर झारखण्ड विधानसभा तक केवल मतदान करते आए हैं लेकिन अब हम सभी अपने मत का प्रयोग कर अधिकार लेने के लिए आगे बढ़ेंगे। अब परिर्वतन के लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आकर अपनी भूमिका तय करनी पड़ेगी। मौके पर पारगना बाबा सोमनाथ हांसदा, बबलू सोरेन, पुटुलाल हांसदा, सुनील मार्डी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।