चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चलो चले बाजारअभियान का पोस्टर किया लांच।

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चलो चले बाजारअभियान का पोस्टर किया लांच।

Spread the love

इस त्योहारी सीजन में व्यवसाय में ऑनलाइन के बढ़ते दखल को रोकने, स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहित एवं बाजारों की रौनक लौटाने के उद्देश्य से आज सिंहभूम चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में चलो चलें बाजार अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के विजन वोकल फॉर लोकल अभियान को समर्थन करना भी है। अभियान के प्रथम चरण में आज इससे संबंधित पोस्टर का विमोचन चैंबर भवन किया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व्यवसाय और उद्योग के उत्थान हेतु सदैव प्रयासरत है। उन्होंने कहा की ऑनलाइन व्यापार से परंपरागत व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। ऑनलाइन व्यापार के कारण लोग आकर्षक छूट के लालच में घर बैठे सामान मंगवा रहे हैं एवं बाजार से भी विमुख हो रहे हैं।बाजार वीरान हो रहें है और व्यापारी हताश।उन्होंने कहा की बाजारों की रौनक लौटाने की एक कोशिश है चलो चले बाजार।

लोगों को संबोधित करते हुए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी ने कहा कि आज परंपरागत व्यवसाय विभिन्न चुनौतियों से जूझ रहा है जिसमें ऑनलाइन प्रमुख है। आज बाजारों से विमुख होते युवा वर्ग एवं अन्य वर्गों को बाजार से जोड़ने एवं बंजारों की रौनक बढ़ाने हेतु सिंहभूम चैंबर द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसके प्रथम चरण में आज अभियान से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया है। यह पोस्टर शहर के प्रमुख बाजारों में लगाए जाएंगे शहर की प्रमुख रिहायशी कॉलोनीयों में भी इन पोस्टर को लगाया जाएगा इसके अलावा वीडियो बनाकर एवं ऑडियो क्लिप के माध्यम से भी लोगों को बाजार जाकर खरीदारी करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम के अगले चरणों में शहर के प्रमुख बाजार में सेल्फी स्टैंड लगाए जाएंगे एवं बाजार में खरीदारी करने वाले परिवारों से आग्रह किया जाएगा कि वह सेल्फी स्टैंड के साथ अपनी फोटो क्लिक करके अपने.अपने सोशल मीडिया में अपलोड करें एवं बाकी लोगों को भी बाजार जाकर खरीदारी करने हेतु प्रोत्साहन मिले। उन्होंने कहा की अभियान को प्रमुखता देने हेतु चेंबर द्वारा एक स्लोगन दिया गया है जो इस प्रकार है की
तबीयत तसल्ली और व्यवहार का मजा।
बाजार में ही आएगा त्यौहार का मजा।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया की अपने.अपने घरों की चारदिवारी से निकले और सपरिवार बाजार जाकर बाजार में खरीदारी करें।

चैंबर के महासचिव मानव केडिया ने कहा की स्थानीय व्यापारी की अर्थव्यवस्था की जान है और बाजार की शान है। स्थानीय बाजारों में खरीदारी से न सिर्फ स्थानीय व्यापार में वृद्धि होगी अपितु त्योहारों की सार्थकता भी सिद्ध होगी। यह अभियान लोगों को आपस में भावनात्मक रूप से जोड़ने का माध्यम भी बनेगा। उन्होंने आम लोगों के साथ साथ चैंबर के सदस्यों से भी अपील की की वे भी सपरिवार बाजार जाकर खरीदारी करें तभी इस अभियान की सार्थकता सिद्ध होगी। चेंबर के सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स भारत मकानी ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, सीए जगदीश खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष उमेश कांवटिया, सुमन नागेलिया, अभिषेक नरेडी, पवन नरेडी, सुभाष लोधा, मोहित मूनका, प्रीमत जैन, अमीष अग्रवाल, अजय भालोटिया, मुकेश मित्तल, विमल अग्रवाल, दिलीप गोयल, आकाश मोदी, किलोल कुमार, नवल किशोर वर्णवाल, दिलीप गोयल, नितेश धूत, राजेश अग्रवाल, सतीश सिंह, ओपी ईनानी, लखन मूनका, संजय शर्मा, रोहित काबरा, अभिषेक काबरा, मोहित साह, मनमोहन खंडेलवाल, भवानीषंकर गुप्ता, चन्द्रकांत जटाकिया, तरूण कुमार सिंह, बिमल लोधा, विकास अग्रवाल, सीए पीयूष गोयल, आनंद तिवारी, जयंत खारा, अमित सरायवाला सहित काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *