गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पलामू, गैंगवार की घटना में करीब 100 राउंड चली गोलियां, 2 की मौत

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पलामू, गैंगवार की घटना में करीब 100 राउंड चली गोलियां, 2 की मौत

Spread the love

पलामू : पलामू जिले का चैनपुर रविवार आधी रात गैंगवार में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा. करीब 100 राउंड फायरिंग की सूचना है. गैंगवार में पांडेय गिरोह के 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव की है. रविवार देर रात हुए गैंगवार में 2 लोग घायल भी हुए हैं. गोली लगने से भरत पांडेय और दीपक साव उर्फ ढोला की मौत हो गयी. अंशु सिंह और एक अन्य व्यक्ति घायल है. दोनों को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली के 25 से अधिक खोखे बरामद किये हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस के अनुसार दीपक साव और भरत पांडेय चैनपुर के गरदा में रुके हुए थे. रविवार की देर रात अपराधी पहुंचे और घर का दरवाजा खोलकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में दीपक और भरत की मौके पर मौत हो गई. जबकि घर के दो अन्य सदस्य घायल हो गए।

भरत ने खुद का बनाया था गिरोह…..

भरत पांडेय कभी रामगढ़ के पांडेय गिरोह का सदस्य था. बाद में उसने पांडेय गिरोह से नाता तोड़ लिया. उसने अपना गिरोह तैयार कर लिया था. आशंका जताई जा रही है कि भरत पांडेय पर पांडेय गिरोह के सदस्यों ने ही हमला किया होगा. भरत पांडेय अपने मौसेरे भाई संजोग सिंह के बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए यहां आया था. बच्चे का जन्मदिन 11 जनवरी को है. दोनों झारखण्ड पुलिस की मोस्ट वांटेड की सूची में भी शामिल था. भरत पांडेय 22 दिसंबर को जेल से बाहर निकला था.बताया जाता है कि दीपक के बच्चे का जन्मदिन था. जन्मदिन मनाने के लिए सभी पलामू के चैनपुर में जमा हुए थे।

एसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे…..

ग्रामीणों ने कहा है कि संभवतः अपराधियों ने अपनी गाड़ी कहीं और खड़ी कर रखी थी. ग्रामीणों की मानें तो अपराधियों की संख्या 10 से अधिक थी. उधर, पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन घटना के बाद रात को ही घटनास्थल पर पहुंचीं. सुबह में सदर एसडीपीओ और चैनपुर थाना की पुलिस वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *