आदित्यपुर पुलिस ने आज गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर स्थित एच रोड में छापेमारी कर दो महिला को ब्राउन शुगर के 215 पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम निशा खातून एवं रुखसार खान बताया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कपाली के डैमडुबी के रहने वाली एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी महिला निशा खान उर्फ निशा खातून ब्राउन सुगर के साथ आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती आई हुई है। जिसके बाद एसपी मुकेश लुनायत ने तुरंत एक टीम का गठन किया जिसने एच रोड में छापेमारी कर निशा खातून को धर दबोचा पुलिस ने उसके पास से 113 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया वही उसके साथ पकड़ में आई एक और महिला रुखसार खान के पास से पुलिस ने 102 पुड़िया जब्त किया। दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि निशा खातून पर आदित्यपुर थाने में पहले से 2 मामले दर्ज है और दोनों एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत है।
Posted inUncategorized