जुगसलाई के स्टेशन रोड निवासी सरबजीत सिंह के साथ बदमाशों ने साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देकर उनसे 2.50 लाख की ठगी कर ली। इस सम्बंध में पीड़ित ने बिस्टुपुर साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार 27 जुलाई को उनके फ़ोन पर एक कॉल आया जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने खुद को उनका रिश्तेदार बताते हुए उन्हें अपने भरोसे में ले लिया और कहा कि तुम्हारे एकाउंट में 7,45,436,55 रुपए भेजेंगे जो भारत आने पर वापस ले लेंगे। उसके बाद पीड़ित के नंम्बर पर फिर एक फोन आया की तुम्हारे एकाउंट में पैसे भेज दिए गए हैं जो 24 घन्टे के अंदर एकाउंट में आ जायेगा। उनके झांसे में आकर सरबजीत ने 2.50 लाख रुपये ठग के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। फिर कुछ देर बाद पीड़ित को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है।
Posted inCrime