आज आदित्यपुर पुलिस की स्थिति उस समय हास्यास्पद बन गई जब वो कुख्यात अपराधी संतोष थापा को लेकर आदित्यपुर थाना जा रही थी तभी आदित्यपुर 2 रोड नंम्बर 4 के पास पुलिस की गाड़ी बीच सड़क पर ही खराब हो गई। तब आदित्यपुर पुलिस उसे पैदल ही 4 नम्बर से लेकर ओवरब्रिज तक लेकर आई। फिर वहां से दूसरी गाड़ी बुलाकर उसे थाना ले गई। संतोष थापा को इस तरह से पैदल ले जाता देख आसपास के राहगीरों में भी कौतूहल का माहौल दिखा।
Posted inCrime