रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल का पत्र वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस कोटे से बननेवाले मंत्रियों का विभाग तय किया है. इस पत्र में राधाकृष्ण किशोर को वित्त एवं खाद्य आपूर्ति,दीपिका पांडेय सिंह को स्वास्थ्य व संसदीय कार्य विभाग, इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास व पंचायती राज, शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि, पशुपालन, सहकारिता व आपदा प्रबंधन देने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया है. हालांकि इस पत्र के संबंध में मंत्रियों ने भी पुष्टि नहीं की है. चर्चा है कि झामुमो व कांग्रेस के बीच विभाग की अदला-बदली की जा सकती है. महिला, बाल विकास व सामाजिक कल्याण विभाग कांग्रेस को दिया जा सकता है. इस विभाग को महिला मंत्री को देने की परंपरा रही है, झामुमो के पास कोई महिला मंत्री नहीं है. वहीं स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर भी आपस में बदलने की बात हो रही है।
Posted inGeneral