एक कहावत है ना कि यदि आप दूसरे के लिए गड्ढे खोदते है तो उसमें आप खुद भी गिर सकते हैं यह कहावत आज बिल्कुल चरितार्थ हो गई घटना है कपाली ओपी के आजादनगर की। यहां आजादनगर के रोड नम्बर 12 निवासी रिजवान खान उर्फ रजा ने अपनी निजी दुश्मनी निकालने के लिए तमोलिया के मंगल महतो को जेल भेजने की साजिश रची उसने मंगल महतो के ऑटो में हथियार रखकर कपाली ओपी को अपने दोस्त के फोन से सूचना दी इसके बाद कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने मंगल महतो समेत चार लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में कपाली ओपी प्रभारी को रजा की स्थिति संदेहास्पद लगी इसके बाद उसने मंगल महतो से पूछताछ की तो मंगल महतो ने भी रजा पर अपनी आशंका जाहिर की। इसके बाद पुलिस ने उस नम्बर से सम्पर्क साधा जिससे उसे सूचना मिली थी तो उस युवक ने सबकुछ सच सच बता दिया। इसके बाद रजा को बुलाकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी।
Posted inCrime