कदमा जयप्रकाश नगर में बंद पड़े शौचालय को लेकर हुआ हंगामा बन्ना गुप्ता के खिलाफ हुई नारेबाजी ।
नरेंद्र मोदी जी के सपनों को ठेंगा दिखा रहे हैं जमशेदपुर अ.क्षे.स के कार्यपालक पदाधिकारी — विकास सिंह
कदमा के जयप्रकाश नगर में जमशेदपुर अ.क्षे.स के द्वारा लाखों रुपए के लागत से आम लोगों के लिए बना शौचालय जब से बना तब से बंद रहने के कारण आज स्थानीय लाभुकों ने जमकर बवाल काटते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ जमकर नारा लगाया । कदमा के जयप्रकाश नगर के लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाकर बंद पड़े शौचालय के बारे में जानकारी देते हुए बताया की लगभग चार वर्ष पहले जमशेदपुर अ.क्षे.स के द्वारा लाखों रुपए की लागत से जयप्रकाश नगर में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया था जिस समय शौचालय का निर्माण हो रहा था उस समय लोगों को लगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान से जीने का हक सभी को देने की बात कही है उसी के नियमित यह शौचालय बनाया जा रहा है शौचालय बन तो गया लेकिन लोग इसका उपयोग नहीं कर पाए पहले दिन ही से ही शौचालय पूरा जाम रहने लगा। दरवाजा नहीं रहने के कारण गंदगी का अंबार लग गया । शौचालय का उपयोग करना तो दूर लोगों को उसके बगल से गुजरने पर भी दस बार सोचना पड़ता है मौके में मौजूद महिलाओं ने कहा कि आज भी पुरानी प्रथा के अनुसार महिलाएं सूरज डूबने का इंतजार करती है सूरज डूबने के बाद महिलाएं नदी और नाले के ओर रुख करती है जयप्रकाश नगर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार को दूरभाष पर शौचालय की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी का ओडीएफ मुक्त भारत के सपने को जमशेदपुर अ.क्षे.स के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार पलीता लगा रहे हैं । विकास सिंह ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जिस जगह में शौचालय की स्थित नरकीय बनी हुई है और लोग शौच के लिए नदी और नाले का उपयोग कर रहे हैं वहां से मात्र आधे किलोमीटर में स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता का घर है लोक लुभाने शायरी पढ़ने वाले मंत्री जी को घर के बगल में लोगों की परेशानी नहीं दिखाई पड़ती है । विकास सिंह ने कहा कि अगर शौचालय का निर्माण जिस उद्देश्य से हुआ है वह उद्देश्य पूरा नहीं हुआ तो पूरे मामलों की वीडियो ग्राफी कर कर नरेंद्र मोदी जी के ईमेल , नमो एप और पोर्टल में डालकर जमशेदपुर अ.क्षे.ससे कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार के क्रियाकलापों के बारे में बतलाया जाएगा । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह ,संजय सिंह, राहुल महानंद, बेला महुआ, संध्या कालिंदी, परी महुआ, कलावती महुआ, दीपा कालिंदी, टुन्नू महुआ, चिंतामणि सिंह, रंगाबाती महुआ, संचिन कालिंदी,बबलू नायक, लालटू सिंह,तरुण महुआ सहित शौचालय के उपयोग करने वाले बस्ती के लाभुक उपस्थित थे ।
Posted inUncategorized