भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. वहीं इस हार का नतिजा यह हुआ कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. इस हार के बाद भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबर के टॉप पर पहुंच गया है. बता दें कि एडिलेड टेस्ट की हार के साथ ही भारत की WTC फाइनल की राह मुश्किल हो गई है. वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया 14 मैचों में 9 जीत और 60.710 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका 59.260 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत 16 मैचों में 9 जीत और 57.290 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है.
डब्लूटीसी फाइनल में जगह पक्की करनी है तो टीम को जीतने होंगे तीन टेस्ट मैच
फिलहाल भारतीय टीम को अगर डब्लूटीसी के फाइनल में जगह पक्की करनी है तो भारतीय टीम को अगले तीन टेस्ट मैच जीतने होंगे. जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हैं. यदि भारत यह तीनों मैच जीतता है, तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह चुनौती आसान नहीं होगी.
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी रेस में
WTC फाइनल की दौड़ में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी बना हुआ हैं. यदि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अधिक मैच हारता है, तो दक्षिण अफ्रीका को फाइनल का मौका मिल सकता है. दूसरी ओर, यदि ऑस्ट्रेलिया भारत से तीन मैच हारता है, तो वह भी इस दौड़ से बाहर हो सकता है, और WTC फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला तय हो सकता है.