कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल में लोगो की समस्याऐ कम होने का नाम नही ले रही है। आये दिन इस अस्पताल के लापरवाही के नए नए किस्से सुनने को मिलते हैं। ताजा मामला है गोलमूरी के टुइलाडूंगरी के रहने वाले सुनील का जिनकी बेटी सुनीता का इलाज के दौरान शुक्रवार को मृत्य हो गई। जिसके बाद शव को शीतगृह में रख दिया गया। जब शनिवार को परिजन शव लेने आये तो शीतगृह में कोई भी परिजन नही था। 1 घन्टे तक इंतजार करने के बाद भी कोई कर्मचारी नही आया तो परिजनों के सब्र का बांध टूट गया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। जब हंगामा करने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन के कान में जु नही रेंगा तो फिर उनलोगों ने इसकी शिकायत अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविन्द्र कुमार से की । शिकायत करने के बाद भी काफी देर बाद कर्मचारी आकर शव दिए जिसके बाद परिजन शांत हुए।
Posted inGeneral