एक्सएलआरआई के अनसेंबल वलहल्ला में बॉलीवुड के संगीतकार और गायक विशाल-शेखर की जोड़ी ने देर रात तक ऐसा समा बांधा की एक्सएलर्स झूमने पर मजबूर हो उठे।इस कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन सोमवार की शाम बॉलीवुड के संगीतकार विशाल और गायक शेखर के नाम रही। फुटबॉल ग्राउंड में इस जोड़ी ने अपनी गायिकी का ऐसा जादू बिखेरा कि मैदान में जुटे सात हजार से अधिक युवा देर रात तक थिरकते रहे। दोनों ने दस बहाने कर के ले गए दिल…, एक मैं और एक तू…, डिस्को दीवाने, ओम शांति ओम…, बलम पिचकारी… जैसे बॉलीवुड सॉन्ग पेश किए। उन्होंने जब झूमे जो पठान… गाना शुरू किया तो देर रात तक युवा झूमते रहे। शाम करीब सात बजे विशाल ददलानी और शेखर रावजियानी की जोड़ी स्टेज पर चढ़ी और देखो-देखो है शाम बड़ी दीवानी, धीरे-धीरे बन जाए न कोई कहानी… से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद दोनों कलाकारों ने अपनी कला से शाम को ऐसा सजाया कि मैदान में जो जहां था, वहीं थिरकता रहा। हर एक प्रस्तुति पर एक्सएलआरआई के छात्र भी हाथ उठाकर उत्साह बढ़ाते रहे।
Posted inGeneral