विधानसभा के बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री मंगलवार को कांके अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये। वे तकरीबन शाम 4 बजे के बाद अंचल कार्यालय पहुंचे थे। जहां उपायुक्त ने अंचल कार्यालय से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बायोमेट्रिक अटेंडेंस, प्रखंड व अंचल लॉग बुक, संचिका, जन शिकायत, रोकड़ पंजी, पेंशन समेत अन्य कार्यों के बारे में पूछताछ कर जांच की।
इस दौरान उन्होंने अबुआ आवास के लक्ष्य और उसके प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने अबुआ आवास को लेकर गति में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं, उपायुक्त ने लाभुकों को किस्तों में भुगतान में तेजी लाने की बात कही। म्यूटेशन के लंबित मामलों की जानकारी लेते हुये नियमसंगत निष्पादन का निर्देश दिया। वहीं, अंचल में कार्यरत कर्मियों के साथ-साथ पदाधिकारियों की उपस्थिति की जांच की। जिसके बाद उपायुक्त ने बीडीओ को वैसे कर्मियों पर नियमसंगत कार्रवाई करने के निर्देश दिया, जो उपस्थित नहीं थे।
वहीं, अंचल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी जय कुमार अनुपस्थित पाये गये थे। जिसके बाद उपायुक्त ने उक्त अंचल अधिकारी के खिलाफ शो-कॉज और वेतन रोकने का निर्देश दे दिया। इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पदाधिकारी व कर्मी को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि समय पर कार्यालय पहुंचे। कार्यावधि के दौरान अधिक से अधिक आम लोगों की समस्याओं का निष्पाद करें। जिसका सीधा लाभ इन्हें मिल सकें। उन्होंने साफ कहा कि आम लोगों को बार -बार छोटे-छोटे कार्यों के लिए कार्यालय नहीं आना पड़े, इसको प्राथमिका में रखें।
उपायुक्त ने कांके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी पालियों में चिकित्सकों व कर्मियों की उपस्थिति की जांच करते हुये ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य केन्द्र के एंबुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश दिया। बढ़ती ठंड के मद्देनजर उपायुक्त द्वारा कांके के प्रमुख स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने कहा कि इस बात भी ध्यान रखा जाये कि ठंड में रात्रि को कोई भी खुले आसमान के निचे नहीं रहे।