कुकड़ु:चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत सहरबेड़ा गांव के टुयलुंग फुटबॉल मैदान में रविवार को समाजिक और राजनीतिक परिर्वतन सभा का अयोजन सामाजिक नेता बाबूराम सोरेन के नेतृत्व में हुआ। उक्त सभा में मांझी परगाना, महाल, नायके बाबा, मांझी बाबा, पंचायत जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में पहुंचे क्षेत्र की जनता ने आने वाले दिनों में ईचागढ़ में परिर्वतन करने को लेकर सामुहिक संकल्प लिया। मौके पर स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सह समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम मुख्य अतिथि के रूप में सभा में सामिल होकर सभा को सम्बोधित करते हुए जनता के समक्ष अपनी बातों को रखा।
इस दौरान उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यदि करने की इच्छाशक्ति होती तो आज तक चांडिल डेम से उपजे विस्थापन का मुद्दा लटका नहीं रहता, वहीं इन दिनों दलमा इको सेंसिटिव जोन के नाम पर लोगों को नोटिस थमाया जा रहा है, ऐसे में यहां के आदिवासी मूलवासी जाए तो जाए कहां इनका सुनने वाला क्षेत्र में कोई नहीं, आगे उन्होंने कहा ईचागढ़ का बेटा हूं एक बार आपलोगों का सेवा करने का अवसर दीजिए, शिकायत का मौका नहीं दूंगा। वहीं सभा के आयोजक बाबूराम सोरेन ने लोगों से अपील किया की मत का दान न करके अपने विवेक विचार से मत का अधिकार कर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करें। ताकि आने वाले दिनों में अपने हक व अधिकार के लिए किसी के सामने नतमस्तक न होना पड़े। इस दौरान जेएसएलपीएस के दीदियों सहित सभी महिला समिति के बीच दरी और विद्यार्थियों के बीच स्कूल बैग का वितरण श्री हेम्ब्रम के हाथों कराया गया।