
कल 9 अक्टूबर 2024 को पद्म विभूषण रतन टाटा का निधन हो गया। इस दुखद अवसर पर आदिवासी एसोसिएशन,जमशेदपुर द्वारा शाम 6 बजे आदिवासी एसोसिएशन परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए निम्नलिखित लोग उपस्थित थे – राजकुमार बानरा, कुशल हांसदा, रवीन्द्र नाथ मुर्मू, शबनम बारी, प्रम आनंद समद, विशाल चाकी, जीतू बानरा, प्रधान चांपिया, सुमित सुंडी, गीता चांपिया, दामू पारेया, नीलू मुदुइया, सावन टूटू, लीना मुदुइया, नेहा मुदुइया, शंकर राव आदि।