आदित्यपुर: EWS फ्लैट विवाद को लेकर विधायक सविता महतो ने दिया लोगो को आश्वासन, सबको जल्द मिलेगा मालिकाना हक

आदित्यपुर: EWS फ्लैट विवाद को लेकर विधायक सविता महतो ने दिया लोगो को आश्वासन, सबको जल्द मिलेगा मालिकाना हक

Spread the love

सरायकेला जिले के आदित्यपुर कॉलोनी स्थित आवास बोर्ड के ईडब्ल्यूएस फ्लैट के 216 क्वार्टर के हायर पर्चेज को लेकर आवास बचाओ संघर्ष समिति के अनुरोध पर शुक्रवार को ईचागढ़ विधायक आदित्यपुर पहुंची और प्रभावित लोगों से मुलाकत कर उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि वे इसी क्षेत्र से आती हैं उनका मायका इसी इलाके में है. यहां के लोगों से उनका गहरा नाता है इसलिए वे यहां के लोगों को मालिकाना हक दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगी. इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने विधायक कागज जोशी से स्वागत किया. मालूम हो कि ईडब्ल्यूएस फ्लैट में रहने वाले लोगों को आवास बोर्ड की ओर से खाली करने का नोटिस दिया गया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने पिछली सरकार में मंत्री रहे हफीजुल हसन से मुलाकात कर इन प्लेटों में रह रहे लोगों को ही आवंटित किए जाने की मांग की थी जिसमें विधायक सविता महतो ने काफी मदद किया था. तत्कालीन मंत्री हफीजुल हसन ने आवास बोर्ड के एमडी से फ्लैट में रह रहे लोगों को आवंटन देने का निर्देश दिया था. मगर, सरकार बदलने के बाद हफीजुल हसन दूसरे विभाग के मंत्री बनाए गए हैं. इधर आवास बोर्ड ने नोटिस कैंसिल नहीं किया है जिससे फ्लैटों में रह रहे लोगों को फिर से विस्थापित होने का खतरा मंडराने लगा है. इसी को लेकर आवास बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया है. समिति के सदस्यों ने विधायक से मामले में पहल करते हुए उन्हें फ्लैट आवंटित कराए जाने की मांग की है. जिस पर विधायक ने भरोसा दिलाया है कि इसको लेकर सरकार के स्तर से वार्ता करेंगे और उन्हें उनका अधिकार दिलाएंगे. इस मौके पर क़ाबलू महतो, संतोष सिंह, चमचम मिश्रा, मनमोहन सिंह, निशु झा, दीनानाथ त्रिपाठी सहित ईडब्ल्यूएस के सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *