श्री शनि देव भक्त मंडली( ट्रस्ट), आदित्यपुर की प्रशासनिक जांच शुरू
श्री शनि देव भक्त मंडली(ट्रस्ट ) सामाजिक संस्था आदित्यपुर के विरुद्ध जिला अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर शिकायत वाद के आधार पर प्रशासन द्वारा जांच शुरू की गई है । ट्रस्ट के कुछ एक ट्रस्टी गणेश विश्वकर्मा, धीरेंद्र प्रसाद एवं संस्थापक सदस्यों रंजन प्रदीप, अंकित शुभम्, कुंदन कुमार, राजू कुमार द्वारा दायर याचिका पर जिला अनुमंडल दंडाधिकारी के आदेश पर RIT पुलिस प्रशासन द्वारा जांच शुरू की गई है I मंडली के सदस्यों द्वारा यह बात बताई जा रही है की प्रशासन निष्पक्ष जांच करें और मंडली में व्याप्त भ्रष्टाचार ,पैसों की लेनदेन में गड़बड़ी ,पदाधिकारीयो और कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा पक्षपात पूर्ण रवैया, ट्रस्ट का चुनाव नहीं होना इन सारी बातों को देखा जाए।
मंडली के संस्थापक ट्रस्टी एवं सदस्यों ने यह बताया की मंडली के कार्यक्रम का कोई विरोध नहीं है मंडली के कार्यक्रम मंडली की विचारधारा सारा कुछ सही है केवल पैसों को लेकर और कार्य प्रणाली को लेकर बात उठाई गई है भविष्य में भी मंडली का संचालन होता रहे और समाज के गरीब परिवारों का उचित देखभाल होता रहे मंडली के वर्तमान कमेटी द्वारा लोगों को गुमराह कर पैसों की उगाही कर उसका गलत उपयोग किया जाता है । ट्रस्टी एवं संस्थापक सदस्यों ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया है कि जब तक जांच पूरी ना हो जाए उस समय तक जांच पूरी ना हो मंडली का संचालन रोका जाए । ट्रस्ट के पैसों का लेनदेन को रोका जाए और पुरानी कमेटी को भांग की जाए । साथ ही साथ एक एडहॉक कमेटी बनाकर मंडली का चुनाव किया जाए और हिसाब किताब कराया जाए मंडली का कार्यालय भी सेटलर के निजी व्यावसायिक कार्यालय से अलग किया जाए।
Posted inCrime