आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिले में इन दिनों अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुधा डेयरी के समीप सड़क किनारे अतिक्रमण कर बसे दुकानदारों को हटाया गया हैं। यह अभियान 16, 17 और 20 जनवरी को चलाया गया है, जिसमें क्षेत्र में बसे दुकानदारों को जमीनदोज कर दिया गया है। वही आदित्यपुर क्षेत्र स्थित सुधा डेयरी के समीप कुछ युवाओं द्वारा विरोध भी किया गया था। जहां जिला प्रशासन द्वारा सूझबूझ से काम करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा गया। हालांकि इसको लेकर जिला प्रशासन के प्रति दुकानदार और स्थानीय युवाओं में नाराजगी भी देखी गई। बता दे कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सड़क किनारे बसे दुकानदारों को नोटिस देकर दुकान हटाने का आश्वासन भी दिया गया था। जिसमें भारी व हल्के वाहनों की आवागमन को सुगम बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र स्थित चिन्हित स्थलों से दुकानदारों को हटा दिया गया है।
गरीब दुकानदारों के आंसू पोछने की जगह सेकी जा रही है राजनीतिक रोटी
नगर निगम क्षेत्र में जहां दुकानदार अपनी दुख और पीड़ा से उबर नहीं पा रहे हैं वहीं कुछ समाजसेवी एवं स्थानीय नेता अपनी राजनीति रोटी सेकने में लगे हुए हैं। कुछ महीनो बाद ही नगर निगम क्षेत्र में चुनाव होने वाला है जिसे लेकर स्थानीय समाजसेवी गरीब जनता के जज्बातों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।
3 दिन का था अतिक्रमण हटाओ अभियान
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में तीन दिन का अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से अतिक्रमण हटा भी दिया गया है वहीं अतिक्रमण हटने के बाद कुछ राजनेता अपने झूठे आश्वासन देकर गरीब जनता के आंसू के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अतिक्रमण हटाओं अभियान अगर रुकवाना ही था तो 16 तारीख को ही रुकवा सकते थे मगर तीन दिनों तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान किसी भी नेता के पहल पर नहीं रोका गया।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने जानकारी दी कि तीन दिनों का अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जितने क्षेत्र से हटाना था उन सभी को हटा दिया गया है।
वही अंचल पदाधिकारी ने कहा कि चिन्हित स्थलों को 3 दिन के अभियान में अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है, ऐसी किसी भी तरह की अतिक्रमण हटाओं अभियान रोकने का निर्देश नहीं दिया गया है।