श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी आदित्यपुर गुमटी बस्ती के पास स्थित मां मानसा मंदिर रेलवे फाटक थाना रोड में माता रानी की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है कमिटी के सदस्यों ने बताया कि अष्टमी नवमी को माता का महाभोग वितरण किया जाएगा एवं दसवीं को भी माता का भोग बनाया जाएगा इस महाभोग में आप सभी सादर आमंत्रित हैं दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात में 10:00 बजे तक होगी वितरण किया जाएगा
इस पूजा में मुख्य रूप से विशेष कुमार ऊफ बाबू तांती,रमेश बालमुचू,अरुण आचार्य,राजेश लहा,चंद्र शेकर दास, बृज मोहन सिंह, कोसलेंदर रजक,बिट्टू महतो,रूही दास चकी,सूरज तांती,अजय शर्मा,साधु शर्मा,सरोज कुमार साव,राजेश साव,राजेश लाहा प्रकाश पूर्ति का योगदानसराहनीय है।
Posted inUncategorized