मानगो एन एच 33 स्थित आशियाना अन्नतारा के लोगों ने मां दुर्गा की विदाई दिया । अगले वचर आबार ऐशो बोलकर महिलाएं फफक कर पड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि पूरे दस दिनों तक सोसाइटी के लोगों ने सामूहिक रूप से एक साथ संकल्प लेकर देवी दुर्गा की पूजा अर्चना किए हैं आज ढोल ताशा और शंख बजाकर लोगों ने मां की विदाई किया महिलाएं आपस में सिंदूर खेला एवं धूणाची नृत्य करके मां के साथ गाते झूमते डिमना झील की ओर प्रस्थान मां को लेकर । विसर्जन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, कप्तान मनीष, विजन मंडल, आर बी शरण, विकास शर्मा, सूरज सिंह, अमोल मैथी, पंकज श्रेष्ठ, राजकुमार सिंह, डॉ रामकुमार ,डॉ उमेश प्रसाद, डॉ आनंद, नागेंद्र प्रसाद, मानस पाल, रजनीश सिंह, बी के शरण, आर बी मिश्रा, विपुल सिंह, लक्ष्मी यादव, रास बिहारी, डॉ देवदूत सोरेन, पंकज पौदार, वाई एन सिंह, विजय रजक, डी एन मिश्रा, ए के शर्मा,सहित के सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।
Posted inGeneral