झारखंड भवन निर्माण विभाग के सचिव सह स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन अरवा राजकमल ने आज दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित झारखंड भवन की स्थिति का जायजा लिया। आपको बता दें कि इस नए भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अरवा राजकमल ने बताया कि झारखंड सरकार का यह नया भवन लगभग बन कर पूरा हो चुका है। यह भवन 10 मंजिला है जिसमे 2 मंजिला भूमिगत है। इसके अलावा इस भवन में झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों के अतिरिक्त, 61 अति विशिष्ट प्रांगण का निर्माण किया जा रहा है। इस नयी इमारत में जिम, डाइनिंग हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल और पार्किंग की विशिष्ट सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।इमारत विशिष्ट तकनीक से सुसज्जित है, जिसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग और एनर्जी एफिशिएंसी का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इसके उद्घाटन की जल्द ही उम्मीद जताई जा रही है।
Posted inGeneral