टाटा समूह की एयरलाइन्स कम्पनी एयर इंडिया पर डीजीसीए ने 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।आपको बता दें कि डीजीसीए ने यह जुर्माना अप्रशिक्षित पायलट औऱ क्रू मेंबर के साथ प्लेन उड़ाने को लेकर किया गया है। डीजीसीए की रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया ने एक उड़ान भरी थी जिसमे पायलट और क्रू मेंबर दोनो अप्रशिक्षित थे। इस उड़ान को नॉन-ट्रेनर लाइन कैप्टन (Non-Trainer Line Captain) के साथ नॉन-लाइन-रिलीज्ड फर्स्ट ऑफिसर (Non-Line-Released First Officer) ने कंट्रोल किया था । डीजीसीए ने माना कि ऐसा करने से कोई भी बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 90 लाख के जुर्माना के साथ साथ एयर इंडिया के डायरेक्टर ऑपरेशंस पर 6 लाख रुपये और डायरेक्टर ट्रेनिंग पर भी 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Posted inGeneral