जमशेदपुर में आपराधिक घटनायें लगातार बढ़ती जा रही है। शहर की पुलिस वाहन जांच के नाम पर जगह जगह बैरिकेडिंग कर जांच अभियान चला रही है लेकिन अपराधी अपना काम आसानी से कर के निकलते बन रहे। कल फिर जमशेदपुर के सीतारामडेरा में छिनतई का मामला प्रकाश में आया। जहां बदमाशो ने मसाला व्यापारी मनोज अग्रवाल को अपना निशाना बनाया और उनसे 8 लाख रुपए छीन लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर अपने कर्मचारी के साथ घर जा रहे थे तभी बाराद्वारी स्थित कुंज अपार्टमेंट के पास दो बदमासो ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और रुपयों से भरा बैग छीन कर चलते बने। उसके बाद मनोज अग्रवाल ने काफी दूर तक उनका पीछा किया।लेकिन बदमाश भाग निकलने में सफल हुए। उसके बाद मनोज ने सीतारामडेरा जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है लेकिन अब देखना यह है कि लगातार क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर विराम कब लगता है।
Posted inUncategorized