आज दिनांक 8 अक्टूबर 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद कदमा बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राहगीरों के बीच जलेबी का वितरण किया गया।वहाँ मौजूद द्विपल वविश्वास ने बताया कि के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जनहित में समर्पित कार्यो पर पुनः विश्वास कर हरियाणा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत प्रदान की इसलिए भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान और देवतुल्य वरिष्ठ और कनिष्ठ सम्मानित कार्यकर्ताओ ने कदमा मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह (भीम सिंह) के नेतृत्व में कदमा बाजार में संध्याकाल 7:30 बजे जनमानस के मध्य जलेबी वितरण कर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी! जलेबी वितरण में द्विपल बिस्वास, मंडल अध्यक्ष,भाजयुमो, कदमा मंडल ,श्री चितरंजन वर्मा, श्री ललन चौहान, श्री अमरेन्द्र जी, श्री अशोक दुबे जी, श्री तापस जी, के पी सिंह, तारक, मनोज, अरविंद, मनीष, दिपू सिंह, माधव, अजीत, संजीव, राहुल, राजन, धरन, संतोष, संजय, रमेश, उमेश एवं अन्य सम्मानित देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित थे!
Posted inGeneral