
चांडिल: सरायकेला – खरसावां जिला के चांडिल थाना पुलिस ने कथित हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष खगेन महतो के लेंगडीह स्थित मकान में इश्तेहार चिपकाया है. रविवार को चांडिल थाना प्रभारी वरूण यादव पुलिस बल के साथ डुगडुगी बजाते हुए खगेन महतो के मकान तक पहुंचे और लोगों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया. हत्या के आरोपी नामजद अभियुक्त खगेन महतो को लंबे समय से फरार रहने के कारण उसके मकान में पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. विदित हो कि चांडिल थाना क्षेत्र के रावताड़ा निवासी 19 वर्षीय छात्र करण महतो की हत्या के आरोप में मृतक के परिजनों ने उसे नामजद अभियुक्त बनाया है. इस संबंध में पुलिस के अनुसार हत्या के मामले में खगेन महतो अप्रैल से फरार चल रहे हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है, लेकिन अब तक सफल नहीं रही है. कार्रवाई के क्रम में पुलिस ने अभियुक्त के घर पर इस्तेहार चिपकाया है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 32 पर चांडिल थाना क्षेत्र के लेंगडीह के समीप छह मार्च की सुबह रावताड़ा निवासी 19 वर्षीय करण महतो की लाश मिली थी. उस वक्त संभावना जताई जा रही थी कि उसकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई है, लेकिन मृतक के परिजन इसे संदिग्ध बता रहे थे. मृतक के परिजन पुलिस से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर युवक की लाश मिली थी उससे कुछ दूर खेत के अंदर खून के धब्बे भी मिले थे. मृतक के परिजन इसे दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिशन हत्या बताया है. इसी मामले पर पुलिस ने खगेन महतो के बेटे मुकेश महतो को जुलाई में कोलकाता से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.कथित हत्या के इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण थाना गेट जाम करने के साथ चुनाव बहिष्कार करने की भी चेतावनी दे चुके थे.