स्वर्णो के हक की लड़ाई को लेकर गठित स्वर्ण सेना की एक बैठक आज बागबेड़ा में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सेना के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय कर रहे थे। इस बैठक में कमिटी का प्रसार करते हुए मंडल अध्यक्षों के नामो की घोषणा की गई। जिसमें सिदगोड़ा से आदित्य तिवारी, सीतारामडेरा से हर्ष सिंह राजपूत तथा बागबेड़ा से बिट्टू तिवारी को यह पदभार दिया गया। सेना के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने सभी नव मनोनीत मंडल अध्यक्षों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा अध्यक्ष ने तीनों मंडल अध्यक्षों को 15 दिनों के भीतर अपनी कमिटी गठित करने का निर्देश दिया। बातचीत के दौरान अभिषेक पांडेय ने कहा कि अब समय आ गया है कि स्वर्णो को भी अपने हक के लिए आवाज उठाना होगा। स्वर्णो के अधिकार औऱ उसके आवाज को हर जगह दबाया जा रहा है। इसलिए सभी स्वर्णो ब्राम्हण, क्षत्रिय, कायस्थ और भूमिहार को अब एक मंच पर आने की आवश्यकता है वरना आने वाला समय स्वर्णो के लिए काफी दयनिय होने वाली है
Posted inGeneral