
जमशेदपुर में 49 वर्षों से साकची बाजार के श्री श्री बाल मंदिर में दुर्गा पूजा महोत्सव एवं रामनवमी महोत्सव आयोजित करती आ रही है. कमिटी के सचिव सह लाइसेंसी सुमन अग्रवाल ने बताया कि विगत 4-5 वर्षों से विजयदशमी के दिन पूजा विसर्जन के मार्ग में अवैध रूप से दुकान एवं बाजार लगाया जा रहा है. इसके कारण पूजा विसर्जन में काफी कठिनाईयों
का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को हर वर्ष पूर्व में इसकी जानकारी दी है, परंतु किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई
इनलोगों पर नहीं की गयी है.
जब जिला प्रशासन एवं पूजा समिति के सहमति से विसर्जन का मार्ग तय किया जाता है एवं इसके आलोक में लाईसेंस दिया जाता है, परंतु इसके बावजूद हमारा जो विसर्जन का मार्ग है, उस पर अवैध रूप से दुकान एवं बाजार लगाई जाती है. उन्होंने कहा की नवमी के मध्य रात्रि से ही अतिक्रमणकारियों के द्वारा दुकान लगाने का कार्य प्रारंभ हो जाता है. उन्होंने कहा की किसके आदेश से यह बाजार लगता है. उन्होंने कहा कि यह बाजार किनके इशारों पर लग रही है. उन पर भी कार्रवाई की जाये. साथ ही साकची बाजार में
दशमी के दिन फुटपाथ न लगे इसके लिए ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया हैं. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव एवं विसर्जन जुलूस शांतिपूर्वक निकाल सकें.