27 सितंबर, 2024
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की 73वीं वार्षिक आमसभा चैम्बर भवन, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में शनिवार, दिनांक 28.09.2024 को पूर्वाह्न 11.30 बजे से आरंभ होगी। इस आमसभा में पिछले एक वर्ष तदानुसार 1 अक्टूबर, 2023 से अभी तक के कार्यों, उपलब्धियों और लेखा-जोखा को प्रस्तुत किया जायेगा। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि आमसभा का मुख्य एजेंडा निम्नलिखित रूप से है –
1) अध्यक्ष के द्वारा स्वागत एवं आमसभा की कार्यवाही प्रारंभ
2) पिछली आमसभा की कार्यवृति का प्रस्तुतिकरण
3) चैम्बर की वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति
4) वित्तीय वर्ष 2023-24 के ऑडिटेड बैलेंस शीट और खाता-बही की प्रस्तुति
5) चारों उपसमिति के प्रतिवेदन की प्रस्तुति
6) अन्यान्य
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवल गोल्डी एवं सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु तथा कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने चैम्बर के सभी सदस्यों को इस आमसभा में समय पर उपस्थित होने के लिए सादर आमंत्रित किया है।