
आदित्यपुर थाना अंतर्गत साल्डीह बस्ती निवासी पंकज मांझी नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थीं। घटना के बाद से ही पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी। पुलिस की दबिश पड़ते ही दो आरोपी न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए 48 घंटों का रिमांड पर लिया गया था। गिरफ्तार में आए हुए व्यक्ति का नाम किशन गोप उर्फ कृष्णा गोप चंदन यादव उर्फ चंदू यादव शामिल है। पूछताछ के क्रम में दोनों आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्तौल, दो जिंदा गोली एवं घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू बरामद किया गया है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद दोनों आरोपी को न्यायालय में उपस्थित कराया गया है। वही घटना में एक और अन्य व्यक्ति सागर गोप उर्फ तुड़ा शामिल हैं। जिसकी हर-जगह छापेमारी चल रही है।