सात सूत्री मांगों को लेकर क्रिस्टल थर्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन,पूरा हुआ मांग

सात सूत्री मांगों को लेकर क्रिस्टल थर्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन,पूरा हुआ मांग

Spread the love

कुकड़ु: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के केचांडिल थाना अंतर्गत छोटालाखा (मुदीडीह) गांव में स्थित क्रिस्टल थर्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लेबर लॉ और फैक्ट्री एक्ट में गड़बड़ी को लेकर जेएलकेएम को सूचना मिलते ही कंपनी पहुंचे तथा समाधान के लिए धरने पर बैठ गए। धरना प्रदर्शनकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा खामियाजा दिन दिहाड़ी मजदूरी करने वाले को होती है। असहनीय होने के बाद इन सब चीजों से निजात पाने के लिए सभी मजदूर एकजुट होकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय सचिव गोपेश महतो से संपर्क किए और 9 अक्तूबर सुबह से ही अपना सात सूत्री मांगों को लेकर कंपनी गेट पर धरने में बैठ गए। जहां श्री महतो अपने साथियों के साथ समर्थन देने पहुंच कर कंपनी प्रबंधन को अपने कुशल नेतृत्व से उन मांगों को 7 दिनों के अंदर पूरा करने हेतु लिखित रूप से सहमति देने में बाध्य किया।
सात सूत्री मांग है -वेतन में वृद्धि, सरकारी दर के हिसाब से 400 रुपया प्रति 8 घंटा कार्य का,कंपनी में मेडिकल सुविधा उपलब्ध किया जाएगा,कंपनी में तीन शिफ्ट में काम करवाया जाएगा,महिलाओं को रात में काम नहीं करवाया जाएगा,सभी मजदूरों को पीएफ और ईएसआई की सुविधा देने पर विचार किया जाएगा,सभी मजदूरों को आईडी कार्ड दिया जाएगा और बायोमैट्रिक हाजरी की सुविधा उपलब्ध किया जाएगा,कंपनी के मजदूरों को फैक्ट्री एक्ट 1948 के तहत सप्ताह में 48 घंटे ही काम कराया जाएगा, 26 दिनों की ड्यूटी पर पूरे महीने की सैलेरी दी जाएगी। इन मांगों पर कंपनी से सहमति बनी।
मजदूरों ने आभार जताते हुए कहा कि जेएलकेएम, गोपेश जी और उनके साथी पर पूर्ण भरोसा है क्योंकि इनके द्वारा लगातार पीड़ित मजदूरों को न्याय दिलाने में जी जान लगा कर न्याय दिलाते हैं।
इस अवसर पर जेएलकेएम पार्टी के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष पूर्ण शशि महतो, चांडिल पूर्वी अध्यक्ष महाराज महतो, संगठन महासचिव फूलचंद महतो, सूरज महतो, निरंजन महतो, हेमंत महतो, लालटु महतो, मंगल कालिंदी, नंदलाल माहली, राहुल माहली एवं कंपनी के सैंकड़ों मजदूर उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *