
अब्दुल सलीम हत्याकांड में आज कपाली ओपी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया दानिश अब्दुल सलीम का तलाकशुदा दामाद है घटना की जानकारी देते हुए कपाली ओपी पुलिस ने बताया की अब्दुल सलीम की पुत्री साइका की शादी दानिश से हुई थी लेकिन शादी के 2 महीने बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया इधर अब्दुल अपनी बेटी की दूसरी शादी करना चाह रहा था जिसका दानिश लगातार विरोध कर रहा था इसी क्रम में दानिश 7 अक्टूबर को अपना ससुराल आया और अपने ससुर को सोया अवस्था में पाया इस दौरान मौका पाकर उसने गैंता से मार कर अपने ससुर की हत्या कर दी पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गैंता को भी बरामद कर लिया है