
आज सरायकेला स्थित जिला पुलिस केंद्र में पिंपिंग समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी नव प्रोन्नत अवरनिरीक्षकों को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया इस समारोह में जिले के एसपी मुकेश कुमार लुनायत भी शामिल हुए एसपी ने सभी नव प्रोन्नत हवलदारों और एवं निरीक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके आगे की कार्यकाल को बेहतर ढंग से निभाने की सलाह दी । आपको बता दें कि झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सरायकेला जिला बल के कुल 111 साक्षर आरक्षियों को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति दी गई है वही 23 आरक्षियों को भी हवलदार के रूप में प्रोमोसन दिया गया है